parallax background

विविध प्रशिक्षण वर्ग

शौर्य-साहस संस्कार
June 8, 2020
नृत्य संस्कार
June 8, 2020
 

हर एक बच्चे मे कोई न कोई हुनर छिपा होता है. विद्यालय के अवकाश के समय गीता परिवार विविध छंद वर्गो का आयोजन करता है. इन वर्गो मे बच्चे अपनी-अपनी रुचि के अनुसार अनेक विषयो का प्रशिक्षण एवं अनुभव प्राप्त करते है. आर्ट-क्राफ्ट, शतरंज, टेबल टेनिस, सुलेखन, मेहंदी, रंगोली, स्केटिंग, क्रिकेट, नृत्य, सुगम संगीत आदि अनेक विषयो का प्रशिक्षण प्रतिवर्ष दिया जाता है. इन वर्गो मे प्राप्त अनुभव से प्रेरित होकर अनेक बच्चो को अपने भीतर छिपी प्रतिभा की अनुभूति होती है और वे आगे जाकर इन विषयो का विधिवत प्रशिक्षण प्राप्त करते है.

Learngeeta