parallax background

प्रात्यक्षिको द्वारा प्रशिक्षण

संस्कृत पाठांतर
June 8, 2020
सृजन संस्कार
June 8, 2020
 

बच्चो के अनेक प्रकार के जीवन कौशल और जीवन मुल्यो का प्रशिक्षण देना अनिवार्य है. किंतु भाषण सुनना भला किसे पसंद है! बच्चो को तो बिलकुल नही. इसी का एक सुंदर और सहज मार्ग निकाला गीता परिवार ने ‘प्रात्यक्षिको द्वारा प्रशिक्षण’ के माध्यम से. समय का पालन, आदते बदलना, क्रोध पर नियंत्रण, समूह कार्य का महत्व, नेतृत्व-कला ऐसे अनेक गुणो का बीजारोपण छोटे-छोटे खेलो और कृतीशील उदाहरण के माध्यम से बच्चो के मन मे सहजता से हो जाता है. इस पद्धती से बतायी गायी बाते विद्यार्थी के मन मे उतार जाती है और वे आजीवन इसे कभी भुलते भी नही.

Learngeeta