parallax background

नैतिक जागृती का प्रयास

संस्कार बालभवन
May 31, 2018
बालभागवत
May 31, 2018
 

हेमा फाउंडेशन, 'रामरत्न ग्रुप' की सामाजिक गतिविधियों की एक परोपकारी इकाई है। गीता परिवार से प्रेरित *यह* एक ऐसी संस्था है जो ~यह~ गीता परिवार द्वारा किए जा रहे कार्यों में पूर्ण सहयोग करती है। गीता परिवार से सूत्र लेकर हेमा फाउंडेशन युवाओं और बच्चों में नैतिक मूल्यों को आत्मसात करने के लिए एक उल्लेखनीय भूमिका निभा रहा है। बच्चों को उनकी संवेदनशील आयु में संस्कारित और नैतिक शिक्षा प्रदान करने की दिशा में यह एक अभिनव प्रयास है। हेमा फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य- बच्चों में अभिभावक, समाज व राष्ट्र के प्रति नैतिक जिम्मेदारी का बोध करवाना है', जिससे वे जागरूक एवं उत्तरदायी नागरिक बन सके।
मूल्य आधारित शिक्षा के महत्व को सुदीर्घकाल से स्वीकार किया गया है, किन्तु शिक्षा प्रदान करने की प्रभावी प्रणाली सुनिश्चित नहीं की गई है। दृश्य-प्रभाव सर्वाधिक प्रभावी होता है। इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए हेमा फाउंडेशन ने जीवन-मूल्यों पर आधारित कुछ लघु-फिल्मों का निर्माण किया है। इन फिल्मों में सशक्त, सार्थक संदेश प्रदान किये गये हैं। हेमा फाउंडेशन के माध्यम से गीता परिवार द्वारा निर्मित लघुफ़िल्मों का प्रसारण दूरदर्शन पर भी किया जाता है.

Learngeeta