गीता प्रचार-प्रसार

कार्यकर्ता प्रशिक्षण
May 31, 2018
पालक प्रबोधन
May 31, 2018
 

पूज्य स्वामीजी के निर्देशानुसार संस्कृत स्तोत्र और गीता सिखाते समय उच्चारण की शुद्धता पर विशेष ध्यान दिया जाता है | गीता परिवार के कार्य के विस्तार के साथ ऐसे कार्यकर्ताओं के निर्माण की आवश्यकता भी प्रतीत हुई जो संस्कृत उच्चारण शुद्ध रूप से कर सकें | कार्यकर्ता शिविरों में ऐसे अनेक कार्यकर्ताओं का निर्माण हुआ | गीता पाठांतर का उपक्रम केवल शिविर तक ही सीमित नहीं है बल्कि यह गीता परिवार के निरंतर चलने वाले उपक्रमों का भी महत्वपूर्ण हिस्सा है | प्रत्येक वर्ष मार्गशीर्ष शुक्ल एकादशी के दिन गीता जयंती उत्सव गीता परिवार द्वारा पूरे भारत में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है | इस अवसर पर विद्यालयों के माध्यम से गीता प्रश्नमंजूषा, रंग भरो प्रतियोगिता, कृष्ण के जीवन पर आधारित वेशभूषा प्रतियोगिता इत्यादि उपक्रम आयोजित किये जाते हैं |
गीता का पठन और भी सरल कर देने की दृष्टि से गीतापरिवार ने गीता में आये कठिन शब्दों के संधि विच्छेद कर ऐसे वीडिओज़ का निर्माण किया है जिसमें श्लोक पढ़ते हुए और सुनकर कोई भी सरलता से गीता पठन कर सकता है. गीता जयंती महोत्सवों के माध्यम से हजारों बालकों को गीता के अध्याय कंठस्थ कराने और उन्हें पुरस्कारित करने के कार्य गीता परिवार करता है।

Learngeeta