parallax background

कार्यकर्ता प्रशिक्षण

योग सोपान
May 31, 2018
गीता प्रचार-प्रसार
May 31, 2018
 

निवासी शिविरों का आयोजन हर बार संभव नहीं है | अनेक बार किसी शाखा द्वारा आयोजित संस्कार वर्ग के लिए स्थानीय कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण अनिवार्य हो जाता है | ऐसे में कार्यकर्ताओं के अनिवासी एक या दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्गों का आयोजन किया जाता है | गीता परिवार की स्थापना से लेकर अब तक राज्य और राष्ट्रीय स्तर के अनेक कार्यकर्ता शिविर आयोजित किये जा चुके हैं | संगमनेर, सूरत, पुणे, कोटा, लखनऊ, मुंबई, ग्वालियर, अहमदनगर, धुलिया, चित्रकूट, पुष्कर, ढालेगाँव, अकोला आदि शहरों में राज्य और राष्ट्रीय स्तर के कार्यकर्ता शिविर आयोजित किये गए | जिला स्तर के तो अनेक शिविर हुए हैं और कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग तो स्थानीय शाखा के स्तर पर आयोजित होते ही रहते हैं | इन शिविरों में हजारों कुशल कार्यकर्ताओं का निर्माण हुआ है | ये कार्यकर्ता गीता परिवार द्वारा प्रवाहित संस्कार-धारा के ऐसे वाहक बन गए जिन्होंने देश के गाँव-गाँव तक संस्कार-कार्य को पहुँचाया |

Learngeeta